बीकानेरNidarIndia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए जिला परिषद के वार्ड 16 से सदस्य को दस लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जिला परिषद में परिवादी के एक बिल को पास करावाने की एवज में पुरखाराम ने २१ लाख रुपए की मांग रखी थी, इसमें पहले चरण में दस लाख रुपए देना तय हुआ था, इस आश्य की शिकायत परिवादी ने एसीबी से कर रखी थी, ऐसे में गुरुवार को पीडि़त व्यक्ति को रुपए के साथ जिला परिषद सदस्य के पास भेजा गया था, जब पीडि़त व्यक्ति से पुरखाराम रुपए हाथ में लिए तो उसी समय एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। एसीबी की टीम अब उसके आवास और ठिकानों पर दबिश देकर जांच कर रही हैं। गौरतबल है कि सरकारी महकमों में लोग घूसखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। एसीबी के भरसक प्रयासों के बाद भी रिश्वखोरी के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं।