

श्रीगंगानगरNidarIndia.com भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक को उस समय में दबोच लिया, जब वो रिश्वत की राशि सवा लाख रुपए वापस लौटा रहा था। एसीबी की इस कार्रवाई से एक बारगी तो चिकित्सा जगत में हडकंप मच गया।
जानकारी के अनुसार पीलीबंगा में स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ.रोहित चौधरी ने पीडि़त पक्ष को एक होटल में राशि लौटा रहा था, इस दौरान जयपुर एसीबी इकाई ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी के अनुसार मारपीट के मामले में परिवादी ने जयपुर ग्रामीण एसीबी टीम को शिकायत की थी। इसमें बताया कि मारपीट के परस्पर मामले में तैयार की जा रही एक पक्ष की रिपोर्ट में गंभीर की बजाय सामान्य चोटें अंकित कराने के लिए पीलीबंगा सीएचसी प्रभारी ने रिश्वत की मोटी रकम की मांग रखी थी।
इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डा. विष्णुकांत के सुपरविजन में एसीबी जयपुर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहद खान के निर्देश पर इस चिकित्सक की ओर से लेनदेन की शिकायत का सत्यापन किया और गुरुवार को उप अधीक्षक संजय कुमार और पुलिस निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह की टीम ने श्रीगंगानगर के हनुमानगढ़ रोड पर होटल में दबिश दी। जहां आरोपी चिकित्सक परिवादी से 45 हजार रुपए की नकद और 80 हजार रुपए फोन पे रिश्वत राशि वापस लौटा रहा था। उसी समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
