

बीकानेरNidarIndia.com जिले में एक व्यापारी और जनप्रतिनिधि से एक करोड़ की फिरोती मांगने वाले आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी जितेन्द्र सिंह इनामी बदमाश था, इस पर कई गंभीर मामले है। डीएसटी टीम और पूगल पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने 20 मई को पूगल निवासी जयप्रकाश ज्याणी से फिरौती मांगी थी, और उसके घर पर फायरिंग भी की थी। पुलिस बीते चार माह से इसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत थी। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम बनाई गई, इसमें डीएसटी और पूगल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जोधपुर के भोजासर से आरोपी को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पर हत्या के मामले भी है।
Post Views: 111
