राजस्थान : मिलावटखोरी पर शिकंजा कसने में बीकानेर प्रथम, किन-किन योजनाओं में किस स्थान पर रहा, पढ़े पूरी खबर... - Nidar India

राजस्थान : मिलावटखोरी पर शिकंजा कसने में बीकानेर प्रथम, किन-किन योजनाओं में किस स्थान पर रहा, पढ़े पूरी खबर…

बीकानेरNidarIndia.com प्रदेश में मिलावटखोरी पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से चलाए गए अभियान में बीकानेर जिले ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में लगातार चौथे और नि:शुल्क जांच योजना में तीसरे महीने भी पहले पायदान पर रहा है।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के 529 चिकित्सा संस्थानों में नॉर्म्स के अनुसार दवाइयों की उपलब्धता और ओपीडी में आने वाले शत-प्रतिशत लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिया गया। इसी प्रकार ओपीडी की शत प्रतिशत रोगी पर्चियों को ई-औषधि पोर्टल पर इंद्राज किया गया। इसकी बदौलत जिला अप्रैल से लेकर हाल ही में जारी जुलाई की रैंकिंग तक लगातार पहले स्थान पर है।

जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के तहत भी जिले को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इस योजना के तहत जिला अस्पताल में 56, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 37, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 15 तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी 14 प्रकार की जांचें नि:शुल्क की जा रही हैं। यह नॉर्म्स के अनुरूप शत-प्रतिशत जांच उपलब्धता है। इस योजना में भी मई से लेकर जुलाई तक जिला लगातार पहले स्थान पर है।

मिलावटखोरों पर नकेल…

उन्होंने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 280 नमूना संग्रहण के विरूद्ध जिले में 305 नमूने लिए गए। साथ ही मिलावट खोरी नहीं करने के लिए जागरुकता अभियान और औचक निरीक्षण की सघन कार्यवाही भी की गई। इन समन्वित प्रयासों से बीकानेर ने प्रदेश में सबसे अधिक कार्यवाही करते हुए पहला स्थान हासिल किया है। जिला कलेक्टर ने बताया कि असंक्रामक रोगों की स्क्रिनिंग और मॉनिटरिंग में जिले को तीसरा और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के मामले में जिले को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 76 हजार 586 पैकेज बुक करते हुए 13 हजार 807 लाख रुपये तक का चिकित्सकीय लाभ जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि बैठक में जिले में दी जा रहीं चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में श्रेष्ठ कार्य करने पर बज्जू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थान का पुरस्कार जिला कलक्टर की ओर से दिया गया। इसी श्रृंखला में राणेर दामोलाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को दूसरा और गडिय़ाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार गत माह जिला स्तर पर किए गए कार्यों के आधार पर श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक को सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक की ‘रनिंग ट्रॉफी’ प्रदान की गई।

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरदा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारी, बीसीएमओ और सीएचसी प्रभारी मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *