बीकानेरNidarIndia.com जयपुर के युवा शास्त्रीय गायक सौरभ वशिष्ठ का एक नया भजन ‘श्री कृष्ण चंद्र कृपालु भजमन’ उनके यूट्यूब चैनल पर लांच किया गया है। भजन में वशिष्ठ ने अपने घराने की गायन शैली की छाप छोड़ी है। शास्त्रीय संगीत विधा में होने से भजन सुनने में शुकून देता है। सौरभ वशिष्ठ ने अपनी मधुर कंठों से जो स्वर लहरियां बिखेरी है, सुनने वाला श्रोता मंत्रमुग्द हो जाएगा। वशिष्ठ के अनुसार यह भजन पं श्रीराम शर्मा खाचरियावास का रचित है, इसमें सौरभ वशिष्ठ ने अपनी आवाज दी है।
इन घरानों से रखते है ताल्लुक…
युवा शास्त्रीय गायक सौरभ वशिष्ठ बनारस घराना व ग्वालियर घराने से ताल्लुक रखते हैं, आप प्रख्यात संगीत गुरु पंडि़त कुंदनमल शर्मा के शिष्य है। वहीं ऑल इंडिया रेडियो से स्वीकृत कलाकार है। वशिष्ठ ने जवाहर कला केंद्र जयपुर में आजादी का अमृत महोत्सव में प्रदर्शन किया है, सबरंग संस्थान जयपुर की ओर से गुंजन संगीत समारोह, संगीत कला केंद्र आगरा की ओर से पद्मभूषण पं. की स्मृति में आयोजित ‘नाद साधनाÓ महोत्सव में प्रस्तुति राजन साजन मिश्रा के साथ, बीकानेर में ‘बसंतोत्सवÓ में प्रदर्शन, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित भारतीय शास्त्रीय संगीत समारोह, 58वें कुंभ संगीत समारोह 2020 उदयपुर, बाबा भगवान दास संगीत समारोह सहित कई बड़े आयोजन में प्रस्तुति दी है। वशिष्ठ को कई पुरस्कार मिल चुके हैं। इसमें क्लासिकल वॉयस ऑफ जयपुर, हरिवल्लभ संगीत प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार, अतुल देसाई फाउण्डेशन की ओर से प्रथम पुरस्कार सहित बेहतरीन गायकी के लिए सम्मान मिल चुका है।