क्राइम : घूसखोरी से नहीं आ रहे बाज, एसीबी का शिकंजा... - Nidar India

क्राइम : घूसखोरी से नहीं आ रहे बाज, एसीबी का शिकंजा…

दो जिलों में हुई कार्रवाई, जैसलमेर में जिला शिक्षा अधिकारी और दलाल पकड़े, हनुमानगढ़ में रोडवेज परिचालक को दबोचा…

 

जयपुरNidarIndia.com घूसखोरी से सरकारी कार्मिक बाज नहीं आ रहे हैं। एसीबी के भरसक प्रयासों के बाद भी रिश्वतखोरी का खेल बदस्तूर जारी है। गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की जैसलमेर और जयपुर इकाई ने कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार जैसलमेर इकाई ने गुरवार को बाड़मेर में कार्रवाई करते हुए जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) केसरदान रतनू को उसके दलाल जीवनदान चारण और आसुसिंह राजपुरोहित (निजी व्यक्ति) सहित परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी कार्रवाई एसीबी की जयपुर टीम ने हनुमानगढ़ में करते हुए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के परिचालक विजय छाबड़ा को परिवादी से ४० हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। मामले की जांच चल रही है।

यह था मामला..

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी के अनुसार एसीबी की जैसलमेर इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि उसके निलम्बन काल के समस्त परिलाभ दिलवाने और विभागीय जांच में मदद करने की एवज में बाड़मेर के जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक)केसरदान रतनू 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है। इस पर जैसलमेर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस अन्नराज के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद बाड़मेर में ट्रेप कार्यवाही करते हुए बाड़मेर के चौहटन निवासी केसरदान रतनू और उसके दलाल बींजासर निवासी जीवनदान चारण एवं आसुसिंह सिंह राजपुरोहित (दोनों निजी व्यक्ति) के माध्यम से परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

रोडवेज परिचालक को दबोचा…

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अनुसंधान इकाई जयपुर की ओर से गुरुवार को हनुमानगढ़ में कार्रवाई करते हुए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ डिपो में कार्यरत विजय छाबड़ा परिचालक को परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी के अनुसार विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर को परिवादी की ओर से शिकायत मिली थी कि उसके बकाया 6 लाख रुपए के बिल पास करवाने और मार्ग ड्यूटी से हटवाने की एवज में आगार मुख्य प्रबंधक दीपक भोबिया के नाम से विजय छाबड़ा परिचालक ने 50 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है।

इसके बाद एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कराया गया, आज उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल, पुलिस निरीक्षक रघुवीर शरण और उनकी टीम ने हनुमानगढ़ में ट्रेप कार्रवाई की। इसमें विजय भट्टा कॉलोनी निवासी विजय छाबड़ा निवासी को परिवादी से 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्रकरण में संदिग्ध दीपक भोबिया आगार मुख्य प्रबन्धक राज्य पथ परिवहन निगम, हनुमानगढ़ डिपो की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिसदिनेश एमएन के निर्देशन में सभी आरोपियों के निवास और अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *