बीकानेरNidarIndia.com बारिश के बाद मौसमी बीमारियों की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। खासकर डेंगू को लेकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। रविवार को सीएमएचओ डॉ.अबरार पंवार के नेतृत्व में सर्वोदय बस्ती में निरीक्षण किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लार्वा नष्ट करवाने के निर्देश दिए। साथ ही कोविड की सेम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर पार्षद जावेद पडि़हार और गणमान्य लोगों ने सीएमएचओ को स्मृति चिन्ह भेंट किया, साफा पहना कर अभिनंदन किया।
वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ. बेनजीर अली ने डेंगू और कोविड टीकाकरण के सम्बंध में डिस्पेन्सरी में हो रहे कार्यो की जानकारी दी। सीएमएचओ ने डिस्पेन्सरी के आस-पास जमा बरसाती पानी में एन्टी लार्वा एक्टिविटी करवाई।
इस दौरान पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. अब्दुल सलीम, नर्सिंग ऑफिसर अमित शर्मा, लेब सहायक मोहम्मद ताहिर, अर्जुन सिंह, आबिद भाटी, निशा सोनी आदि मौजूद रहे।