

बीकानेरNidarIndia.com अवैध रूप से शराब का कोरोबार कर रहे माफियाओं के खिलाफ बीकानेर पुलिस का अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में आज गजनेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी ब्रांड के शराब से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है।
यह पंजाब से गुजरात की तरफ जा रहा था। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत ९५ लाख रुपए बताई जा रही है। गजनेर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से आज सूचना मिली थी कि इस तरह का एक कंटेनर जा रहा है, इसमें शराब भरी है। पुलिस ने थाना अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कोड़मदेसर फंाटा पर नाकाबंदी कर कंटेनर को रोका, पूछताछ करने पर बाड़मेर निवासी चालक चुन्नूसिंह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, तो पुलिस ने कंटेनर देखा तो, अंदर अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 847पेटियां भरी थी, पुलिस ने उसे जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि यह कंटेनर पंजाब से आया था और गुजरात की तरफ जा रहा था।
गौरतलब है कि आईजी ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर अभी अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। इस कार्रवाई थाना गजनेर की टीम के साथ ही कांस्टेबल रामकुमार ने सर्तकता दिखाई।
