राजस्थान : बीकानेर के पत्रकार राजेंद्र सेन सहित देशभर के 20 पत्रकारों को मिलेगा, सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान - Nidar India

राजस्थान : बीकानेर के पत्रकार राजेंद्र सेन सहित देशभर के 20 पत्रकारों को मिलेगा, सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान

बीकानेरNidarIndia.com भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ व आईआईएएएसडी के संयुक्त तत्वावधान में 20 व 21 अगस्त को जयपुर की श्री पिंजरापोल गोशाला परिसर के सुरभि सदन में हो रही नेशनल फार्मर्स मीट में पत्रकार राजेंद्र सेन सहित 20 कृषि पत्रकारों को सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान दिया जाएगा।

संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि 20 अगस्त को सुबह 10 बजे उद्घाटन समारोह में सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान से नवाजा जाएगा। इस दौरान जयपुर के वरिष्ठ कृषि पत्रकार डॉ. महेंद्र मधुप को पत्रकारिता में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा।

इसके अलावा डीडी राजस्थान के वीरेंद्र परिहार, नागपुर, महाराट्र से राजेश कुमार सैनी, दैनिक भास्कर, मेरठ, उत्तरप्रदेश से शालू अग्रवाल, सीमा संदेश, श्रीगंगानगर से रामकिशन शर्मा, पंजाब केसरी, बीकानेर से राजेंद्र कुमार, दैनिक भास्कर, जयपुर से लता खंडेलवाल, दैनिक नवज्योति, जयपुर के डॉ. रामभजन कुमावत, कृषि गोल्डलाइन, जयपुर की संपादक विजय रानी शर्मा, राजस्थान पत्रिका, जयपुर से भगवान सहाय यादव, दूरर्शन एंकर शिप्रा, राष्ट्रदूत, जयपुर के उप संपादक चैतन्य शर्मा, हिदुंस्तान समाचार से दिनेश कुमार सैनी, डीडी राजस्थान के मनीष शर्मा, स्क्रिप्ट राइटर गीता यादव, श्रीनगर के स्वतंत्र पत्रकार डॉ. प्रवीण कुमार, नवज्योति, कोटा से काका सिंह, दैनिक भास्कर, अजीतगढ़ (सीकर) से चैतन्य कुमार मीणा, स्वतंत्र पत्रकार अमित बैजनाथ गर्ग, दा पब्लिक साइड, जयपुर के विजय कुमार केडिया, समाचार जगत के योगेंद्र शर्मा को सनराइज एग्रो जर्नेलिज्म सम्मान दिया जाएगा।

उदघाटन समारोह में कृषि एवं पशुपालन मंत्री, राजस्थान सरकार लालचंद कटारिया, नेशनल मेडिसनल प्लांट्स बोर्ड के रीजनल डायरेक्टर, नॉर्दन रीजन-प्रथम डॉ. अरूणचंदन व बोर्ड के सदस्य डॉ. राजाराम त्रिपाठी, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति नरेंद्र सिंह राठौड, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटेनरी एंड एनिमल सांइसेज, बीकानेर के पूर्व कुलपति डॉ. विष्णु शर्मा, श्रीकालाजी वैदिक यूनिवर्सिटी, चितौडग़ढ के अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. अशोक कुमार, पद्मश्री हुकमचंद पाटीदार, पद्मश्री सुंडाराम वर्मा तथा पद्मश्री जगदीश पारीक बतौर अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ व आईआईएएएसडी के संयुक्त तत्वावधान में 20 व 21 अगस्त को जयपुर की श्री पिंजरापोल गोशाला परिसर के सुरभि सदन में हो रही नेशनल फार्मर्स मीट में पत्रकार राजेंद्र सेन सहित 20 कृषि पत्रकारों को सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान दिया जाएगा। संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि 20 अगस्त को सुबह 10 बजे उद्घाटन समारोह में सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान से नवाजा जाएगा। इस दौरान जयपुर के वरिष्ठ कृषि पत्रकार डॉ. महेंद्र मधुप को पत्रकारिता में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा।

इसके अलावा डीडी राजस्थान के वीरेंद्र परिहार, नागपुर, महाराट्र से राजेश कुमार सैनी, दैनिक भास्कर, मेरठ, उत्तरप्रदेश से शालू अग्रवाल, सीमा संदेश, श्रीगंगानगर से रामकिशन शर्मा, पंजाब केसरी, बीकानेर से राजेंद्र कुमार, दैनिक भास्कर, जयपुर से लता खंडेलवाल, दैनिक नवज्योति, जयपुर के डॉ. रामभजन कुमावत, कृषि गोल्डलाइन, जयपुर की संपादक विजय रानी शर्मा, राजस्थान पत्रिका, जयपुर से भगवान सहाय यादव, दूरर्शन एंकर शिप्रा, राष्ट्रदूत, जयपुर के उप संपादक चैतन्य शर्मा, हिदुंस्तान समाचार से दिनेश कुमार सैनी, डीडी राजस्थान के मनीष शर्मा, स्क्रिप्ट राइटर गीता यादव, श्रीनगर के स्वतंत्र पत्रकार डॉ. प्रवीण कुमार, नवज्योति, कोटा से काका सिंह, दैनिक भास्कर, अजीतगढ़ (सीकर) से चैतन्य कुमार मीणा, स्वतंत्र पत्रकार अमित बैजनाथ गर्ग, दा पब्लिक साइड, जयपुर के विजय कुमार केडिया, समाचार जगत के योगेंद्र शर्मा को सनराइज एग्रो जर्नेलिज्म सम्मान दिया जाएगा।

उदघाटन समारोह में कृषि एवं पशुपालन मंत्री, राजस्थान सरकार लालचंद कटारिया, नेशनल मेडिसनल प्लांट्स बोर्ड के रीजनल डायरेक्टर, नॉर्दन रीजन-प्रथम डॉ. अरूणचंदन व बोर्ड के सदस्य डॉ. राजाराम त्रिपाठी, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति नरेंद्र सिंह राठौड, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटेनरी एंड एनिमल सांइसेज, बीकानेर के पूर्व कुलपति डॉ. विष्णु शर्मा, श्रीकालाजी वैदिक यूनिवर्सिटी, चितौडग़ढ के अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. अशोक कुमार, पद्मश्री हुकमचंद पाटीदार, पद्मश्री सुंडाराम वर्मा तथा पद्मश्री जगदीश पारीक बतौर अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *