बीकानेरNidarIndia.com तीज-त्योहार का सीजन चल रहा है। नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में आज (मंगलवार) को ऊभछठ का मेला भरेगा। इस दौरान महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रहेगी।
परिवार की सुख-समृद्धि के लिए महिलाएं ऊभछठ का उपवास रखेगी। रात को चंद्रोदय होने पर व्रत का पारना करेगी। लक्ष्मीनाथ मंदिर पुजारी शंकरलाल सेवग के अनुसार मंदिर में आज ही ऊभछठ का मेला रहेगा, इस कारण शाम 7:30 से रात 10:30 बजे तक केवल महिलाओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान पुुरुषों का प्रवेश निषेद्ध रहेगा। वहीं 18 अगस्त को मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया की इस अवसर पर नगर विकास न्यास की ओर से रंगीन रोशनियों से सजावट की जा रही है। व्यवस्थाओं को लेकर समिति के कार्यकर्ता तत्पर रहेंगे।
Post Views: 59