बीकानेरNidarIndia.com आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर हर तरफ तिरंगा रंग छाया है। महौल में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम है। मिठाई निर्मिताओं ने भी इस बार तिरंगे रंग की कई तरह के आइटम बनाए हैं।
बीकानेर के खंडेलवाल मिष्ठान पर हर पर्व विशेष की मिठाइयां ग्राहकों के लिए तैयार की जाती है। इस बार बड़ी तीज का पर्व रविवार को मनाया गया। इस मौके पर खंडेलवाल मिष्ठान ने ‘खाओसा’ ब्रांड की कई तरह की मिठाइयां तैयार की है। खंडेलवाल मिष्ठान के निदेशक और संचालक योगेश रावत ने बताया कि सोमवार को स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए काजू से निर्मित तिरंगे रंग की मिठाइयां खास तौर पर तैयार की गई है।
साथ ही काजू, बादाम, केशर बादाम, ड्राई फ्रूट, अंजीर बरफी व बादाम- काजू के कई तरह आइटम ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। वहीं विशेष तरह की चॉकलेट और गिफ्ट आइटम भी उपलब्ध है। त्योहार को देखते हुए रविवार को भी भुट्टा चौराह स्थित खाओसा मिष्ठान के प्रतिष्ठान पर जबर्दस्त भीड़ रही। मिठाइ के अलावा कई तरह के नमकीन आइटम भी वाजिब दामों पर है। साथ ही पेस्टी, केक, ब्रेड और बिस्किट की तरह की वैरायटी हर समय उपलब्ध है।