रेलवे : प्रदर्शनी मेें उभरा विभाजन का दर्द, बीकानेर स्टेशन पर विभाजन विभीषिका स्मृति में लगाई... - Nidar India

रेलवे : प्रदर्शनी मेें उभरा विभाजन का दर्द, बीकानेर स्टेशन पर विभाजन विभीषिका स्मृति में लगाई…

बीकानेरNidarIndia.com आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभर में कई कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी कड़ी में रेलवे भी आयोजन कर रहा है।

बुधवार से उत्तर पश्चिमी रेलवे की ओर से स्टेशन के एक नम्बर प्लेटफार्म पर प्रतीक्षालय में विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शन लगाई गई। इसका विधिवत उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्वत ने किया। यह १४ अगस्त तक चलेगी। इस मौके पर एवं आमंत्रित स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्य शिव कुमार पुत्र श्रीमाल चंद सोनी और भगवती प्रसाद पुत्र मूल चंद पारीक, मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव किया । कार्यक्रम में सेनानियों के पुत्रों ने अपने पिता के स्मरण सुनाए। वहीं अपर मंडल रेल प्रबंधक एनके शर्मा ने भी स्मरण सुनाते हुए बताया कि उनके माता ने भी उस बंटवारे के दर्द को झेला था।

अखंडता बनाए रखना उद्देश्य…

मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्वत ने कहा कि यह प्रदर्शनी देश के बंटवारे के उस दर्द को बयां करती है, जिन्हें याद करना एक दुखद सपने के समान है। इसको यहां लगाने का उद्देश्य आम जतना को देश की एकता और अखंड़ता बनाए रखने के लिए जागरुक करना है। कार्यक्रम में एसएस चौहान,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बारहट, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना और मंडल के अधिकारी, कर्मचारी, एवं आमजन मौजूद रहे। यह प्रदर्शनी मंडल के चूरू, भिवानी सहित अन्य स्टेशनों पर भी लगाई गई है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *