बीकानेरNidarIndia.com जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात पिस्टल बरामद की है। इस कार्रवाई को आईपीएस एएसपी अमित कुमार के निर्देशन में डीएसटी, बीछवाल, नयाशहर, सदर पुलिस अंजाम दिया। आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव (आईपीएस) ने बताया कि बीकानेर शहर में गत दिनों में सदर थाना क्षैत्र, नयाशहर थाना क्षैत्र, बीछवाल थाना क्षेत्र तथा कोतवाली थाना क्षेत्र में मुल्जिमान फायरिंग की घटनाएं कर फरार हो गए थे, जिनकी धरपकङ और अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए डीएसटी टीम और शहर के थानों की ओर से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष प्रयास किये जा रहे थे। बीकानेर की जिला विशेष टीम , बीछवाल पुलिस, सदर पुलिस एवं नयाशहर पुलिस ने कार्यवाही कर फायरिंग की घटनाओं में वांछित पांच हार्डकोर मुल्जिमों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जा से सात पिस्टल बरामद किए है।
सदर थाना पुलिस ने फायरिंग की घटना में गिरफ्तार हार्डकोर मुल्जिम निवासी भुट्टों का बास निवासी अल्ताफ भुट्टा को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से 3 पिस्टल बरामद किए। गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी अल्ताफ भुट्टा ने सदर थाना क्षेत्र के भुट्टों का बास में सलमान भुट्टा से रंजिश के चलते फायरिंग की और कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ समय पहले फायरिंग की। दोनों घटनाओं में अरोपी अल्ताफ फरार चल रहा था। जिसे डीएसटी टीम के सहयोग से सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।
नयाशहर पुलिस की कार्यवाही…
गुरुवार को सुबह डीएसटी टीम से नयाशहर पुलिस को सूचना मिली थी कि पूगल रोङ रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक शख्स खङा है, जिसके पास अवैध पिस्टल है। इसके बाद नयाशहर थाना से देवेन्द्र सोनी उप निरीक्षक मय टीम के पूगल रोङ रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचे और वहां अवैध पिस्टल लिए खङे श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास निवासी अरूण तावणियां को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई। आरोपीअरूण नापासर थाना में भी फायरिंग के प्रकरण में वांछित है।
इसी प्रकार आज दिन में डीएसटी टीम से नयाशहर पुलिस को सूचना मिली थी कि गोविन्द पैलेस के पीछे, नाथ जी का धोरा वाली रोड़ पर एक शख्स खङा है, जिसके पास अवैध पिस्टल है। नयाशहर थाना से हंसराज हैड कानि. मय टीम के मौका पर पहुंचे और वहां अवैध पिस्टल लिए खड़े सेरुणा निवासी हरिओम शर्मा को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद हुए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आयुद्ध अधिनियम की नवीनतम धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
इसी प्रकार चौखूंटी मौहल्ला निवासी आईदान नायक ने नयाशहर पुलिस को पर्चा बयान के जरिए बताया था कि 2 अगस्त की रात्रि को रामपुरा बस्ती में युसुफ अली ने गुस्सा होकर उसे मारने के लिए पिस्टल से फायरिंग की, गोली लगने से आईदान घायल हो गया। पर्चा बयान पर नयाशहर पुलिस ने जानलेवा हमले और आर्मस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। आज प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी सीओ सिटी दीपचन्द सारण ने फायरिंग की घटना में वांछित आरोपी रामपुरा निवासी युसुफ अली को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से एक अवैध पिस्टल व एक कारतुस बरामद किया।
बीछवाल पुलिस की कार्यवाही…
बीछवाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गंगानगर रोङ, प्राईवेट बस स्टेण्ड पर बसों के रूट के विवाद को लेकर जानलेवा हमला कर फायरिंग के करने की घटना में फरार चल रहे वांछित आरोपी रामसर निवासी सीताराम कस्वां को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से एक पिस्टल बरामद किया। वहीं 7 मार्च को परिवादी विक्रमसिंह पुत्र भगवानसिंह राजपूत निवासी प्रेमनगर अनूपगढ़ हाल तिलक नगर ने पर्चा बयान के जरिए बताया कि 7 मार्च को सुबह 11:45 बजे के करीब गंगानगर रोङ स्थित प्राईवेट बस स्टेण्ड पर बलबीरसिंह के होटल पर बैठे थे। तभी दो कैम्पर गाडियों में सवार होकर मांगीलाल जाट, राकेश कूकणा, सीताराम कस्वां अपने साथ 10-12 साथियों को लेकर आए और बसों के रूट के विवाद को लेकर लोहे की राड व सरियों से जानलेवा हमला कर दिया और पिस्तौल से फायरिंग की। इस दौरान छुङाने आए त्रिलोक सिंह के पैर में गोली लगी, महावीर सिंह व बहादुर सिंह के चोटें लगी। लोहे की राड से उसका पैर तोङ दिया।
रिपोर्ट पर बीछवाल पुलिस ने जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया गया था। उस दौरान पुलिस कारतूसों के खोखे बरादम भी किए थे। उक्त घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्त नौरंगदेसर निवासी राकेश कुकणा, सर्वोदय बस्ती निवासी इकरार खान और लूणकनसर निवासी मांगीराम मूण्ड को पूर्व में गिरफ्तार जैल भिजवाया गया था। घटना के बाद से फरार चल रहे वारदात में वांछित अभियुक्त सीताराम पुत्र रामकिशन कस्वां निवासी रामसर हाल सर्वोदय बस्ती बीकानेर को थानाधिकारी बीछवाल महेन्द्र दत्त शर्मा मय टीम ने गिरफ्तार कर उसके कब्जा से एक पिस्टल बरामद किया। प्रकरण में अब तक चार मुल्जिम गिरफ्तार किए जा चुके है।
गौरतलब है कि बीकानेर पुलिस की ओर से प्रभावी कार्यवाही करते हुए शहर में इस प्रकार की घटनाएं कारित में करने वाले अधिकांश अपराधियों को जैल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है तथा साथ ही गैंग बनाकर संगठित वारदात करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, जो आगे निरन्तर जारी रहेगी।