कोलकाताNidarIndia.com सावन माह में शिव भक्ति का खास महत्व है। इसको साकार करते हुए महानगर से बड़ी संख्या में आस्थावान भक्त तारकेश्वर मंदिर तक कावड़ लेकर पहुंच रहे हैं।
इन दिनों सेवड़ापुली से तारकेश्वर तक ‘बोल बम्ब! ताड़क बम्ब…हर हर महादेव…की गूंज है। लाखों की तादाद में आस्थावान कंधे पर कवाड़ उठाएं बाबा भोलनाथ के जलाभिषेक के लिए जा रहे हैं।
…ताकि नहीं हो परेशानी
इन कावडिय़ा भक्तों को रास्ते में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए श्री मानव सेवा ट्रस्ट सहित संस्थाएं रास्ते में सेवा शिविर की व्यवस्था करती है। इस बार श्री मानव सेवा ट्रस्ट ने शनिवार से आज सोमवार तक लगातार सेवा शिविर लगाया। इसमें श्रद्धालुओं के लिए चाय-नाश्ता, भोजन, शीकंजी, शीतल जल, दवाइयां-चिकित्सा की सेवाएं दी जा रही है। सेवादारों में सभापति सजन सर्राफ, मंत्री विमल केडिया, मृदुल फाउण्डेशन के पदाधिकारीगण, वहीं रामदेव बाल मंडल की ओर से संस्थापक जेठमल रंगा,राकेश दुबे, रिकी माली, सोनू साव, सेलस दुबे, गोपाल गुप्ता, रोहित दुबे सहित बड़ी संख्या में सेवादारों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कोलकाता से रिपोर्ट : जेठमल रंगा