बीकानेरNidarindia.com तीज-त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है। बीकानेर में हर पर्व को उत्सव की तरह मनाया जाता है। इसी खासियत के कारण यहां के मिठाई प्रतिष्ठान भी विभिन्न तरह की मिठाइयां ग्राहकों की पसंद के तैयार करते हैं।
भुट्टा चौराह पर स्थिति प्रतिष्ठित खंड़ेलवाल मिष्ठान भंडार(खाओसा) इस बार ग्राहकों के लिए विशेष आइटम लाया है। तीज पर्व को देखते खाओसा ब्रांड के शुद्ध देशी घी से निर्मित घेवर और सतू (सातू) तैयार किए गए हैं।
संस्थान के निदेशक योगेश रावत के अनुसार मलाई, रबड़ी घेवर के अलावा गेहूं के सजू ,बेसन के सतू और चावल के स्पेशल सातू भी बीकानेर वासियों के लिए स्पेशल तैयार किए गए हैं। इसके अलावा भी कई तरह की अच्छी क्वालिटी की मिठाइयां और नमकीन भी ग्राहकों के लिए तैयार रहेगी।
Post Views: 57