बीकानेरNidarindia.com अवैध मादक पदार्थ रखने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शुक्रवार को गजनेर थाना पुलिस ने डोडा पोस्त सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव की ओर से जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान ‘ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस ग्रामीण सुनील कुमार, कोलायत वृताधिकारी अरविन्द कुमार के सुपरविजन में आरडी 837 पर गश्त की जा रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति मोटर साईकिल पर प्लास्टिक का कटटा लेकर आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकर जांच की, तो प्लास्टिक के कटटे में 10 किलो डोडा पोस्त मिला। इस मामले में पूगल के शिवनगर निवासी आरोपी प्रभूसिंह राजपूत को गिरफतार किया गया।
साथ ही इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण की जांच कोलायत थाने के उपनिरीक्षक बलवन्त कुमार को सौंपी गई है। पुलिस टीम में धर्मेन्द्र सिंह उनि थानाधिकारी, राजेश कुमार हैड कानि,रामकुमार कानि ,केशराराम कानि, जोगाराम कानि,पंकज कुमार कानिरविन्द्र सिंह कानि शामिल रहे।