क्राइम : एक लाख की फिरोती मांगने वाले को पुलिस ने दबोचा... - Nidar India

क्राइम : एक लाख की फिरोती मांगने वाले को पुलिस ने दबोचा…

बीकानेरNidarindia.com सेरुणा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यापारी से एक लाख रुपए की फिरोती मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार लिया है।

पुलिस के अनुसार व्यापारी गजानंद पुत्र रामेश्वरलाल ने थाने में इस संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इसमें बताया गया कि २४ जुलाई के उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने शाम तक एक लाख रुपए देने का कहा, साथ ही समय पर पैसा नहीं पहुंचाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। उसने अपना नाम राहुल भांभू बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आईजी ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र यादव के निर्देशन में टीम बनाई गई। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार(ग्रामीण), दिनेश कुमार वृताधिकारी वृत श्रीडूंगरगढ के निकट सुपरविजन में प्रकरण को गंभीरता में लिया।

पुलिस अधीक्षक ने साईबर सैल, डीएसटी और अनुसंधान अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साईबर सैल, डीएसटी एवं थानाधिकारी ने संयुक्त रूप से तकनीकी विश्लेषण और सूचना संकलन कर आरोपी की तलाश शुरू की। इस दौरान बीकानेर के जयपुर रोड पर सूरपुरा निवासी आरोपी राहुल भांभू को पुलिस ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मोटरसाइकिल की किस्त चुकाने और सुख सुविधाओं के लिए फिरोती मांगी थी।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *