बीकानेNIdarindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर आने पर राजस्थान एनआरएचएम प्रबंधकीय कर्मचारी महासंघ ने ज्ञापन देकर आपनी बात रखी। संगठन के किशोर व्यास के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सर्किट हाउस में नियमितीकरण की माँग रखी। संगठन के जिलाध्यक्ष गौरीशंकर पुरी ने मुख्यमंत्री को मोमेंट भेंट किया व 14 से अधिक साल से एनआरएचएम मैं मैनेजमेंट कैडर के तहत कार्यरत समस्त कर्मचारियों के नियमितिकरण के लिये निवेदन किया। प्रतिनधि मण्डल मेंअरुण बिस्सा, नारायण भादाणी, प्रह्लाद किराडू,आनंद पुरोहित,जितेंद्र छंगाणी,महेश पुरोहित,मधुसुदन व्यास,विजय गहलोत,सुनील आचार्य,बसंत ,सीताराम,विनोद,हरिओम आचार्य,विजेंद्र,विकास,अमित जोशी,रविन्द्र, केदार व्यास,आदि शामिल थे।
Post Views: 109