![](https://nidarindia.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-09-at-10.17.50-PM.jpeg)
![](https://nidarindia.com/wp-content/uploads/2024/11/neptune01.jpg)
बीकानेरNidarindia.com पर्यावरण संरक्षण और जिले को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से लखाणी ट्रस्ट नापासर पहल कर रहा है। ट्रस्ट की ओर से 15 जुलाई से पौधों का निशुल्क वितरण शुरू किया जा रहा है। सेठ मोहनलाल ओमनारायण लखाणी चेरीटेबल ट्रस्ट नापासर की ओर से 3 से 5 फ़ीट लम्बाई के ‘छायादार पौधे नीम, अशोक, बड़, गुलमोहर, बकेन, पीपल, करन्ज, बिल्वपत्र सहित इस मरु भूमि के लिए जो उपयुक्त है ऐसे पौधों का नि: शुल्क वितरण किया जाएगा।
प्रबंधक ट्रस्टी कन्हैयालाल लखाणी के अनुसार ऐसे इच्छुक व्यक्ति या कोई समूह, स्वयं-सेवी संस्था, सरकारी कर्मचारी आदि जो सार्वजनिक स्थल जैसे-मन्दिर, विद्यालय, अस्पताल, मोक्ष धाम, उद्यान, गौशाला, सरकारी परिसर इत्यादि में पौधें लगाना चाहतें है, वे लोग नापासर में स्टेशन रोड स्थित ट्रस्ट के कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक उपस्थित होकर अपना आवेदन कर सकता है।
पौधों की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी का एक शपथ पत्र प्रस्तुत कर प्राप्त कर सकते है। स्थानीय अथवा आस-पास गांवों के पर्यावरण प्रेमी जो अपने घर अथवा कृषि फार्म में पौधे लगाना चाहते है, उन्हें अपने राशन कार्ड की छाया प्रति जो स्वयं द्वारा हस्ताक्षरित हो, देने से अधिकतम 4 पौधे (2 छायादार 2 फलदार) दिए जाएंगे। पौधों का वितरण 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक किया जाएगा। वृहद रूप से किए जाने वाले पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग प्रेरित हो तो, एक सप्ताह पूर्व एक निश्चित तिथि को लखाणी ट्रस्ट अपनी टीम के साथ पौधारोपण में सहयोग कर सकता है।
![](https://nidarindia.com/wp-content/uploads/2024/10/manish-g.jpeg)
![](https://nidarindia.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-25-at-12.06.49-PM.jpeg)