राजस्थान : लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर की सुधरेगी दशा, विकास कार्यों से बदलेगी सूरत, ओपन थिएटर बनेगा... - Nidar India

राजस्थान : लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर की सुधरेगी दशा, विकास कार्यों से बदलेगी सूरत, ओपन थिएटर बनेगा…

बीकानेरNidarindia.com आने वाले दिनों में लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर का स्वरूप बदलेगा। दर्शनार्थियों को परिसर में धूप का दंश झेलना नहीं पड़ेगा। दो करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे। मंदिर परिसर के एक पार्क को ओपन थिएटर के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही मुख्य मंदिर प्रांगण को टीन शेड से कवर करवाया जाएगा।

शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बुधवार को मंदिर परिसर में प्रस्तावित कार्यों के स्थान देखे और बताया कि पर्यटन और कला संस्कृति विभाग के माध्यम से यह कार्य करवाए जाएंगे। इसमें मंदिर के सीढिय़ों वाले पार्क को ओपन थिएटर के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में सांस्कृतिक गतिविधियों का सतत आयोजन होता है।

इसके मद्देनजर यह कार्य किया जाएगा। इसके तहत ओपन थिएटर के स्टेज को शेड से कवर करने, मंच के दोनों ओर ग्रीन रूम बनाने, इसके पीछे की दीवार को ऊंचा करने और बैठक व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर के मुख्य परिसर में होली सहित विभिन्न अवसरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं और बरसात और गर्मी के दौरान दर्शनार्थियों को परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर यहां भी शेड लगाए जाएंगे।

उन्होंने मुख्य मंदिर की फर्श को आवश्यकता के अनुसार दुरूस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही संतोषी माता मंदिर में नगर स्थापना दिवस एवं अन्य कार्यक्रमों के मद्देनजर स्थाई स्टेज बनवाने के लिए लिए कहा। पर्यटन विभाग के अधिशाषी अभियंता मुकेश शर्मा ने बताया कि इसकी प्राइमरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट शीघ्र ही सरकार को भिजवाई जाएगी। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता मदन लाल, लक्ष्मीनाथ मंदिर पर्यावरण विकास समिति के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *