जयपुरNidarindia.com भरसक प्रयास के बावजूद सरकारी कार्मिक घूसखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन ऐसे रिश्वतखोर एसीबी के हत्थे चढ़ रहे हैं। गुरुवार को एसीबी भरतपुर चौकी ने कार्रवाई करते हुए भरतपुर संभाग के कार्यालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा में कार्यरत वरिष्ठ सहायक वीरेन्द्र कुमार शुक्ला को परिवादी से 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की भरतपुर चौकी को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी वरिष्ठ सहायक से कार्यालय सहायक की अस्थाई वरिष्ठता सूची में नाम सही क्रम पर जुड़वाने की एवज में वीरेन्द्र कुमार शुक्ला, वरिष्ठ सहायक, कार्यालय संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा भरतपुर संभाग, अध्यक्ष मंत्रालयिक कर्मचारी संघ शिक्षा विभाग संभाग भरतपुर ने 21000 रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है।
इस पर एसीबी भरतपुर चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करया गया। इसके बाद एसीबी टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए भरतपुर में चौबुरजा चौराहा के पास वीरेन्द्र कुमार शुक्ला को परिवादी से 18 हजार रूपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि आरोपी ने परिवादी से 3 हजार रूपए की राशि पूर्व में ही प्राप्त कर ली थी।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपी के निवास और अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।