बीकानेरNidarindia.comराजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम पुगलरोड 132 केवी सब स्टेशन में सोमवार को विद्युत उपकरणों का आवश्यक रख रखाव किया जाएगा। इसके चलते सुबह 06:00 बजे से 09:00 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
इस दौरान सोनगिरी कुंआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबू बारी के अंदर, जिला अस्पताल, जस्सूसर गेट के अंदर व बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, नैनों का मौहल्ला, चूना भट्टा, प्रताप बस्ती के पास, कब्रिस्तान, चौखंूटी पुलिया, सुभाष रोड, जिन्ना रोड, मघा राम कॉलोनी, चैन नाथ धुना, कोठारी हास्पिटल के पास, रांकावत भवन, पूगल बस स्टैण्ड, पंडित धर्म कांटा,
ट्यूबवैल न. 5, पारीक चौक, कसाईयों की बारी, बिन्नाणी चौक, दाउजी मंदिर रोड, चूनगरों का मौहल्ला, जोशीवाड़ा, दोपीर, डागा चौक, डीडू सिपाहीयों का मौहल्ला, बांठियों, आसानियों का चौक, तेलीबाड़ा, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुंआं, जगमन कुंआ, मिट मार्केट, करणी इण्डस्ट्रीयल एरिया, सरकारी अस्पताल, एमपी कॉलोनी सेक्टर 9 से 17, उन मण्डी, पूगल रोड ब्रिज, एमपी कॉलोनी सेक्टर 5, भीम नगर, रामपुरा बाई पास, रंगोली फेक्ट्री, काजरी फॉर्म हाउस, लालगढ़ स्टेशन, छत्ता फेक्ट्री, एमपी कॉलोनी सेक्टर 3 व 4 रामपुरा गली न. (1-20), कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओडों का मौहल्ला,
रेलवे वर्क शॉप, गली न. 23, एमपी कॉलोनी सेक्टर 6,7,8,12, नत्थुसर बास, नयाशहर थाना, माहेश्वरी भवन, विश्वकर्मा गेट, एमएम ग्राउण्ड के पीछे, पुष्करणा स्टेडियम, विवेकनाथ की बगेची, ईदगाहबारी के पीछे, माहेश्वरी भवन, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, सर्वोदय बस्ती, पंडित धर्मकांटा, रेल्वे वर्क शॉप, रेल्वे हास्पिटल, गुरुद्वारा, अंत्योदय नगर, हसन प्रसाद वाला डीटीआर, जवाहर नगर, एसबीबीजे बैंक, हरिजन बस्ती, एमएम ग्राउण्ड के पीछे, नत्थुसर वास, बंग्ला नगर, पूगल रोड, सब्जी मण्डी, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बेग्ला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्णा विहार, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गादाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, सरकारी स्कूल के पास, बाबू मार्केट, 33 केवी उपभोक्ता वाटर वर्क्स आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।