

बीकानेरNidarindia.com रोडवेज की एटक यूनियन का सम्मेलन बीकानेर में आयोजित किया गया। इसमें शामिल वक्ताओं ने रोडवेज बेडे में नई बसें शामिल करने, समय पर वेतन और पेंशन नियमित रूप से देने, यूनियन की महत्वता, संगठनात्मक स्थिति, रोडवेज के अधिकारियों की हठधर्मिता, सरकार की नीतियों, नई भर्तियां लेने,रोडवेज बचाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
का शाखा सम्मेलन एव बीकानेर एटक का क्षेत्रीय सम्मेलन एटक के महासचिव कामरेड धर्मवीर चौधरी व अध्यक्षमंडल के नेतृत्व में हुआ। सम्मेलन को धर्मवीर चौधरी,राकेश पूनिया,नायब सिंह, अब्दुल रहमान कोहरी, गिरधारीलाल, श्यामदीन ने संबोधित किया।
एटक के हुए चुनाव…
सम्मेलन के दौरान ही बीकानेर क्षेत्रीय व एटक यूनियन शाखा के चुनाव हुए। गिरीधारी लाल के अनुसार इसमें एटक बीकानेर के क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर दूसरी बार श्यामदीन निर्वाचित हुए, वहीं बीकानेर एटक के मदन गोपाल शाखा अध्यक्ष चुने गए। नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
