रेलवे : अनूपगढ़-बठिण्डा के स्पेशल ट्रेन शुरू, रेल मंत्री रावसाहेब पाटिल व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम ने दिखाई झंड़ी... - Nidar India

रेलवे : अनूपगढ़-बठिण्डा के स्पेशल ट्रेन शुरू, रेल मंत्री रावसाहेब पाटिल व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम ने दिखाई झंड़ी…

जयुपरNidarindia.com श्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे माननीय रेल, कोयला एवं खान राज्य मंत्री, भारत सरकार एवं श्री अर्जुन राम मेघवाल, माननीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री, भारत सरकार ने आज दिनांक 08.06.2022 को जयपुर.रेलवे ने अनूपगढ़-बठिण्डा के बीच में स्पेशल ट्रेन का पुन: संचालन शुरू किया है। इस ट्रेन को नई दिल्ली से वीडियों कॉन्फेसिंग के माध्यम से रेल मंत्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे, संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर अनूपगढ-बठिण्डा ट्रेन शुरू होने से इस क्षेत्र के निवासियों को लाभ होने के साथ-साथ सैनिकों एवं किसानों को भी लाभ पहुंचेगा और इस क्षेत्र के विकास के अवसर बढऩे के साथ-साथ रोजगार भी मिलेगा। विगत आठ वर्षो में सरकार के सुशासन के बहुत सारे कार्य किए है, जिनका लाभ गरीब लोगों को मिल रहा है। अनूपगढ़-बीकानेर नई रेल लाईन के बारे में आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस लाईन का सर्वे किया जाएगा, 2023 तक सभी ब्रॉडगेज लाइनों को विद्युतीकरण पूरा किया जाएगा। इस वर्ष 400 वन्दे भारत ट्रेनों के संचालन का लक्ष्य रखा गया है।

संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आज बेहद ही खुशी का दिन है, जो सीमावर्ती शहर अनूपगढ़ से बठिण्डा के लिए संचालन पुन: प्रारम्भ हुआ है। यह सीमावर्ती शहर होने के नाते बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होने बताया कि भारतमाला प्रोजेक्ट की तरह रेल का विकास भी किया जायेगा। उन्होने अनूपगढ़ से बीकानेर वाया घड़साना, रावला, छत्रगढ़, मोतीगढ़ होते हुए नई रेेलसेवा के निर्माण की मांग रखते हुए बताया कि अनूपगढ़ में वांशिग लाइन निर्माण का सर्वे किया जा चुका है, इससे इस क्षेत्र में रेलों के संचालन की सुविधा में वृद्धि होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अनूपगढ़ क्षेत्र सीमा से लगा होने के कारण इसका सामरिक महत्व भी बढ़ जाता है। रेलवे इन क्षेत्रों में अधिकाधिक रेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। इस क्रम में अनूपगढ़ से बठिण्डा के लिए स्पेशल ट्रेन संचालन पुन: प्रारम्भ किया जा रहा है। अनूपगढ़ स्टेशन पर अध्यक्ष नगर पालिका-अनूपगढ़, प्रियंका बैलान व अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थिति थे।

यह रहेगा शिड्यूल…

नियमित ट्रेन संख्या 04771, बठिण्डा-अनूपगढ़ स्पेशल ट्रेन 09 जून से प्रतिदिन बठिण्डा से 06:40 बजे रवाना होकर 11:55 बजे अनूपगढ़ पहुंचेगी इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04772, अनूपगढ़-बठिण्डा स्पेशल ट्रेन 09 जून से प्रतिदिन अनूपगढ़ से 12:15 बजे रवाना होकर 17.20 बजे बठिण्डा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04783, बठिण्डा -सिरसा स्पेशल 08 जून से प्रतिदिन बठिण्डा से ०७:10 बजे रवाना होकर ०९:30 बजे सिरसा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04784, सिरसा-बठिण्डा स्पेशल ट्रेन 09 जून से प्रतिदिन सिरसा से 07:50 बजे रवाना होकर 10:00 बजे बठिण्डा पहुंचेगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *