क्राइम : आपदा मंत्री को धमकी देने वाले की पहचान, खाजूवाला मूल का बताया जा रहा रंगदारी मांगने वाला, रेंज आईजी ओमप्रकाश ने किया पर्दाफाश, देखें वीडियो... - Nidar India

क्राइम : आपदा मंत्री को धमकी देने वाले की पहचान, खाजूवाला मूल का बताया जा रहा रंगदारी मांगने वाला, रेंज आईजी ओमप्रकाश ने किया पर्दाफाश, देखें वीडियो…

बीकानेरNidarindia.com आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल को धमकी देने वाले की पुलिस ने पहचान कर ली है। काबिना मंत्री मेघवाल से रंगदारी मांगने के मामले का बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान पर्दाफाश किया।

पत्रकारों से रूबरू होते हुए आईजी ने बताया कि उक्त युवक मूल रूप से तो बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र का है, वर्तमान में वह मलेशिया में सुरक्षा गार्ड का कार्य कर रहा है। आइजी के अनुसार इसके लिए पुलिस की साइबर टीम, डीएसटी और कई एसएचओ ने एक साथ मिलकर कार्य किया है, इसके बाद मंत्री को धमकी देने वाले युवक का पता लगाया जा सका। आरोपी युवक खाजूवाला के 10 बीडी का रहने वाला बताया जा रहा है।

धमकी देने वाला युवक।

वह एसके मीणा नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट चला रहा है। धमकी देने वाला युवक सुनील कुमार विश्नोई उर्फ सेठी पुत्र हंसराज विश्नोई वर्तमान में मलेशिया के तनहाराटा क्षेत्र में अपने साथियों के साथ रह रहा है। वह वहां पर सुरक्षा गार्ड का काम कर रहा है। उसको यहां लाने की कार्रवाई की जा रही है।

ऐसे तैयार की कार्य योजना…

मंत्री के बेटे की ओर से इस मामले में जेएनवीसी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद आइजी ओमप्रकाश पासवान, एसपी योगेश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने कार्ययोजना तैयार की, साथ ही साइबर सैल और डीएसटी को सक्रिय किया। आईजी के अनुसार धमकी देने वाले इंटरनेशनल कॉल के संबंध में सभी टेलिकॉम कम्पनियों से रातो रात समन्वय कर पूरी जानकारी हासिल की, धमकी देकर फिरौती मांगने वाले के अहम सुराग हासिल कर उससे जुड़े संदिग्ध लोगों को छतरगढ़, खाजुवाला, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर व नोखा में दस्तयाब किया और उनसे गहनता से पूछताछ की गई।

इस दौरान धमकी देकर इंटरनेशनल कॉल से फिरौती मांगने वाले अज्ञात व्यक्ति का पता लग गया। इस प्रकरण में एक महिला के होने की बात भी सामने आ रही है। वहीं पुलिस ने उक्त युवक के साथियों की तलाश में पंजाब के लिए टीमें रवाना की गई हैं।

यह टीम रही सक्रिय…

पूरे प्रकरण से पर्दाफाश करने के लिए पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र पूनिया, डीएसटी प्रभारी सीआई महेन्द्र दत्त, सीआई जेएनवीसी महावीर प्रसाद, सीआई नोखा ईश्वर प्रसाद, सीआई खाजूवाला अरविंदसिंह, एसआई छतरगढ़ जयकुमार, एसआई कोतवाली नवनीत कुमार, साइबर सैल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव व डीएसटी ने सक्रियता दिखाई।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *