बीकानेरNidarindia.com उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल के राजपुरा-धुरी मार्ग पर स्थित छिन्तानवाला-कौलासेडी स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग कार्य चलेगा। इस दौरान रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस दौरान ट्रेन संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अम्बाला ट्रेन 09 जूप को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह बठिण्डा-धुरी स्टेशनों के मध्य 02 घंटे रेगुलेट रहेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला ट्रेन 09 जून को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह बठिण्डा-धुरी स्टेशनों के मध्य 23 मिनट रेगुलेट रहेगी।
Post Views: 74