

जयपुरNidarindia.com राज्यसभा के प्रस्तावित चुनावों को लेकर राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी दल बीजेपी दोनों में ही मशक्कत चल रही है। दोनों ही पार्टियां अपने-अपने दावों का दम भर रही है।
इसी बीच में सूत्रों की माने तो बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया के बयान से राजनीतिक उत्सुकता बढ़ गई है। कटारियां ने कहा कि निर्दलीय और कांग्रेस के कई विधायक उनके सम्पर्क में है। दूसरी तरफ कांग्रेस रूठों को मनाने में जुटी है, इसमें काफी हद तक बात बनी है, लेकिन तीन विधायक अभी भी अपनी बात पर अडिग़ है।
बीटीपी विधायकों ने आदिवासी इलाके से जुड़ी मांगे रखी है। बताया जा रहा है कि विधायक संयम लोढ़ा भी उदयपुर पहुंच चुके हैं। बहरहाल परिणाम जो भी रहे, फिलहाल इस तपते राजस्थान में राज्य सभा चुनाव ने सगर्मियां और बढ़ाई है। राजनीति का पारा उछाल मार रहा है।
Post Views: 76
