बीकानेरNidarindia.com राजस्थान बोर्ड की 12 वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग का बुधवार को परिणाम घोषित हुआ है। इसमें बीकानेर की छात्रा संजना कस्वां ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए95.20 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
कस्वां राजकीय महारानी सीनियर सैकंडरी विद्यालय की छात्रा है। संजना की उपलब्धि पर परिवार में खुशी की लहर है। वहीं छात्रा ने इसके लिए पिता मनीष कस्वां, माता रुखमणी सियाग,परिवारजन व अपने गुरुजनों को श्रेय दिया है। संजना कस्वां ने बॉयोलॉजी, फिजिक्स और कैमेस्ट्री में प्रत्येक विषय में ९९ अंक हासिल किए है।
Post Views: 418