बीकानेरNidarindia.comरेलवे में नॉन सेफ्टी के ५० प्रतिशत पदों को सरेंडर करने की मंशा के खिलाफ कार्मिकों में रोष बढ़ रहा है। शुक्रवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के तत्वावधान में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया गया।
यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि रेलवे बोर्ड के यह आदेश अनुचित है, इसे संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। जोनल उपाध्यक्ष ब्रजेश ओझा ने कहा बोर्ड ने जो ५० प्रतिशत नॉन सेफ्टी पदों को सरेंडर करने के आदेश जारी किए है, यह तानाशाही है। इसका पूर जोर ढंग से विरोध करते है।
इससे अन्य कार्मिकों पर दबाव बना रहता है। वक्ताओं ने कहा कि यदि यह आदेश लागू होते हैं तो कर्मचारियों की पुन:संरचना प्रभावित होगी। जीडीसी के अवसर समाप्त हो जाएगा।।
यह हुए शामिल…
प्रदर्शन में विजय श्रीमाली, मोहम्मद सलीम कुरैशी, कैलाश, मुस्ताक अली, आनंद मोहन, सुरेश, सोनु कुमार ,मोहम्मदअमीन, पवन मारू, नवीन, अजरुदीन, सुरेंद्र, सुनील मोदी, पवन कुमार बीकानेरी, महेश, सौरभ शर्मा, अमरनाथ, आशु सिंह सोलंकी, राजेंद्र, जितेंद्र, नंदकिशोर, विजय मीना, महावीर, दीन दयाल सुथार, लाल चंद, दिलीप कुमार, माला राम मीणा, नंदू सारण, धीरेंद्र सिंह, निरंजन, धर्मेंद्र कुमार हरप्रीत, सुधीर, रमेश कुमार, दिनेश चौधरी, पंकज सहित बड़ी संख्या में कार्मिक शामिल हुए।