बीकानेरNidarindia.com पश्चिम रेलवे के महेसाना-अहमदाबाद रेलखण्ड पर स्थित जगुदन-अम्बियासन-डांगरवा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य चलेगा।
इसके चलते ब्लॉक लिया जा रहा है। ऐसे में रेल यातायात प्रभावित होगा। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार ट्रेन संख्या 14702, बांद्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर 26 से 29 मई तक बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग बड़ोदरा- रतलाम-चंदेरिया-अजमेर होकर,
इसी तरह ट्रेन संख्या 19027, बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी ट्रेन 28 मई बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग बड़ोदरा-रतलाम-चंदेरिया-अजमेर- मारवाड़ जंक्शन से होकर संचालित होगी। ट्रेन संख्या 19415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा ट्रेन जो 29 मई को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी, यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग अहमदाबाद-छायापुरी(वडोदरा)-रतलाम- नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर चलाई जाएगी, ट्रेन संख्या 19107, भावनगर टर्मिनल-उधमपुर ट्रेन 29 मई को भावनगर टर्मिनल से प्रस्थान करेगी, यह परिवर्तित मार्ग विरमगांव-काटोसन रोड-मेहसाना होकर संचालित होगी।
ट्रेन संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस 26 से 29 मई तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-रतलाम-वडोदरा,
ट्रेन संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी ट्रेन 27 मई को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग अहमदाबाद-विरमगांव-मेहसाना, ट्रेन संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद ट्रेन 26 मई को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग मेहसाना- विरमगांव-अहमदाबाद होकर संचालित की जाएगी।