संस्कृति : नृत्य कला में बालिकाओं ने दिखाई प्रतिभा, सार्दुल स्कूल में शुरू हुई निशुल्क कार्यशाला - Nidar India

संस्कृति : नृत्य कला में बालिकाओं ने दिखाई प्रतिभा, सार्दुल स्कूल में शुरू हुई निशुल्क कार्यशाला

बीकानेरnidarindia.com जिला प्रशासन के तत्वावधान् में नि:शुल्क कथक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला सोमवार को राजकीय सार्दुल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में शुरू हुई।

कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शामिल हुए संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन कहा कि नृत्य व अन्य ललित कलाओं में रूचि रखने वाली छात्राएं, ऐसे प्रशिक्षणों के माध्यम से इन कलाओं में महारथ हासिल करें और राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि नृत्य और संगीत वर्तमान में कॅरियर की बड़ी संभावना पैदा करने वाले क्षेत्र बन कर उभरे हैं। इसके मद्देनजर बेटियां पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के तहत 23 जून तक प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक यह प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक बालिकाएं अब भी इसमें पंजीकरण करवा सकती हैं।

अध्यक्षता करते हुए जर्मनी से आए डॉ. नमन वाहन ने कहा कि संगीत मनुष्य का सर्वश्रेष्ठ मित्र है। उन्होंने कहा कि बीकानेर में कई प्रतिभाएं हैं। ऐसे प्रशिक्षणों के माध्यम से इन्हें आगे बढऩे के अवसर मिलेंगे।

नृत्य प्रशिक्षिका और अन्तरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना वीणा जोशी ने प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा बताई और संगीतमय कथक नृत्य सहित गणेश वंदना का प्रदर्शन किया। बाल कलाकार चैतन्य सहल ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। समग्र शिक्षा के सहायक निदेशक ओमप्रकाश गोदारा ने विचार व्यक्त किए।

इस दौरान शिव शंकर चौधरी, सुमन, हरप्रीत, धीरज पारीक, कृष्ण कुमार व्यास, राकेश वैद, हिमानी शर्मा, रामरतन तंवर, सुरजाराम गोयल, प्रताप सिंह और अंशिका गोयल आदि मौजूद रहे। संचालन सुभाष जोशी ने किया।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *