

बीकानेरNidarindia.com नया शहर थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी नोखा के जेगला निवासी ओमप्रकाश बिश्नोई ने रिपोर्ट लिखवाई है कि वो २० अगस्त को सब्जी बेचकर पैसे लेकर एमएम ग्राउण्ड तक पहुंचा तो उसके साथ काश्तकार मोईन खान ने मारपीट की और उसकी जेब से 9 हजार 590 निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
महिला के साथ मारपीट का आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर। महिला के साथ मारपीट करने का एक मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। इसमें परिवादिया राणीसर बास निवासी हाल पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा में भर्ती लक्ष्मीदेवी पत्नी जेठाराम माली ने इस संबंध में पर्चा बयान से रिपोर्ट दर्ज कराई है कि २१ अगस्त को उसके मकान के आगे गणेश पुत्र दुर्गाप्रसाद, श्रीरामसर निवासी दीपक और बादल, हिमाशु उर्फ धर्मेन्द्र भाटी ने मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
बिजली कंपनी के मैनेजर के साथ मारपीट, चेन छीनने का आरोप
बीकानेर।
बीछवाल थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। इसमें परिवादी दीपक कुमार यादव निवासी छपरा बिहारी हाल में कम्पनी मैनेजर इम्पेलको इलेक्ट्रिक कंपनी बीकेईएसएल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि बाबू खान उर्फ सुल्तान व दो-तीन अन्य ने २२ अगस्त को परिवादी और उसके साथी के साथ गाली-गलोच किया, डंडे से मारपीट की और परिवादी की दुकान में तोडफ़ोड़ की। आरोप है कि सोने की चेन छीनकर ले गए व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांचं शुरू की है।
