बीकानेरNidarindia.com नोखा थाना क्षेत्र में एक युवक को लाठी सरियों से मारने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवक के पिता जगदीश पुत्र रामधन मेघवाल ने नोखा थाने में मामला दर्ज कराया है।



परिवादी रासीसर पुरोहितान निवासी रामधन का आरोप है कि २० जुलाई को रात करीब पौने दस बजे उसका पुत्र मोटरसाइकिल पर जा रहा था, उसे बीच रास्ते रोककर रासीसर निवासी बाबूलाल, ताराचंद व दो-तीन अन्य ने लाठी, सरियों व थाप मुक्कों से मारपीट कर चोटें पहुंचाई इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद को सौंपी है।
Post Views: 155






