बीकानेरnidarindia.com बीकानेर मण्डल पर रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार 5 से 18 जून तक सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मंडल के हनुमानगढ़, भिवानी,चूरु,हिसार, श्रीगंगानगर, बीकानेर लोहारू, सूरतगढ़, एवं सादुलपुर के टिकट चेकिंग स्टाफ ने वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में मंडल के अलग-अलग रेल मार्गों पर ट्रेनों में सख्त चेकिंग की गई जिसमे रेलवे सुरक्षा बल ने भी सहयोग किया।
इस अभियान में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट पर यात्रा करते और सीमा से अधिक वजन या आकर के सामान लेकर यात्रा करने के 4223 मामले दर्ज किए गए। इन यात्रियों से अतिरिक्त किराया और जुर्माने के रूप में कुल 14,78,070 रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ।
Post Views: 40