बीकानेरNidarindia.com अवैध हथियारों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत शनिवार को नया शहर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानाधिकारी नयाशहर वेदपाल शिवराण के नेतृत्व में थाने की टीम ने डीएसटी टीम की सूचना पर पाबुथल संधैरण पुलिस थाना श्रीबालाजी, नागौर निवासी हाल किरायेदार 03 नम्बर चौराहा मुक्ताप्रसाद कॉलोनी आरोपी रवि प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई (उम्र 21 साल 07 माह) से एक अवैध देशी पिस्टल जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। अनुसंधान उपनिरीक्षक मोनिका ने शुरू किया है।
यह टीम रही सक्रिय…
आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान रामकरण सिंह सउनि डीएसटी, रामभरोसी,अब्दुल सत्तार, कानदान,दीपक यादव,लखविन्द्र सिंह,पूनम चन्द, सुनील,छगनलाल ,कैलाश और विशेष भूमिका अब्दुल सतार की रही।
Post Views: 47