बीकानेरNidarindia.com पुलिस के प्रयासों के बावजूद लोग सोशल मीडिया पर हथियारों सहित फोटो पोस्ट करने और अपराधियों का महिमामंडन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
नोखा पुलिस ने ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त मामले में ईश्वर प्रसाद थानाधिकारी नोखा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफोर्म पर संदिग्धों को चिन्हित कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने, लोगों को अपराधियों का फॉलोवर बनने के लिए प्रेरित करने वाले व अपराधियों के नाम से लोगों में भय व्याप्त करने पर मनोज मण्डा पुत्र भगवानाराम मण्डा जाति बिश्नोई उम्र 22 साल निवासी बड़ाबास रासीसर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अपने नौजवान युवकों के सोशल मीडिया के उपयोग पर निगरानी रखें। साथ ही युवावर्ग से अपील हैं कि गैंगस्टर,बदमाश, आपराधिक प्रवृति के लोगों से दूरी बनाकर रखें और सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों को फोलो व लाइक ना करें, हथियार वगैरह के साथ सोशल मीडिया पर फोटा,वीडियो और रील्स पोस्ट करने से बचें।
पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से सोशल मीडिया पर आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को अपना आदर्श मानकर उनका महिमा मण्डन करने व उनके फॉलोवर ( अनुयायी) बनने के लिए प्रेरित करने वाले और आपराधिक प्रवृति के लोगों के नाम पर समाज में डरा-धमका कर भय व्याप्त करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने, सोशल मीडिया साइट्स पर सक्रिय अपराधियों के खिलाफ प्रभावी विधिक कार्रवाई करने और इसकी ओर आकर्षित युवाओं मे जागरुकता लाने के लिए वांछित अपराधियों व आपराधिक प्रवृति के लोगों को बढ़ावा देने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।