बीकानेरNidarIndia.com दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने छह जोडी ट्रेनों में अस्थायी रूप से कोच की बढोतरी की है। ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके।




उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर ट्रेन में बीकानेर से 26 से 31 अक्टूबर तक और दादर से 27 अक्टूबर से 01 नवंबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर में हिसार से 26 अक्टूबर एवं 02 नवंबर को और कोयम्बटूर से 29 अक्टूबर से 05 नवंबर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट ट्रेन में 21 से 23 अक्टूबर तक 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोच,
ट्रेन संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस में श्रीगंगानगर से 25 से 31 अक्टूबर तक और बान्द्रा टर्मिनस से 27 अक्टूबर से 02 नवंबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 12458/12457, बीकानेर-दिल्ली सराय में बीकानेर से 26 अक्टूबर को और दिल्ली सराय से 28 अक्टूबर को 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 22421/22422, दिल्ली सराय-जोधपुर में दिल्ली सराय से 27 अक्टूबर को एवं जोधपुर से 28 अक्टूबर को 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
