कई स्थानों पर बदले विद्युत पोल, नए ट्रांसफार्मर भी लगाए




बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा की पहल पर सोमवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के चारों सहायक अभियंता कार्यालयों में विद्युत से सम्बंधित समस्याओं की सुनवाई और समाधान के लिए शिविरों का आयोजन हुआ। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चले इस शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी विद्युत से जुड़ी समस्याएं बताईं और कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया।
खाद्य मंत्री के बीकानेर कार्यालय प्रभारी कृष्ण पारीक ने बताया कि नापासर स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में जसवंत दैया, राजाराम ओझा, उपाध्यक्ष रामनिवास कसवां, दीनदयाल भाटी, डूंगरदान चारण और विद्युत निगम के जोनल चीफ इंजीनियर के.के. कस्वां, सहायक अभियंता कपिल गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता निखिल आचार्य व अश्वनी गुज्जर सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
खाद्य एवं नागरिक मंत्री सुमित गोदारा के निर्देशानुसार शिविरों में पोल बदलने, ट्रांसफार्मर लगाने, फॉल्ट सुधारने, मीटर बदलने और विद्युत क्षमता बढ़ाने जैसे कार्य मौके पर किए गए। कई लंबित आवेदन दर्ज कर 10 से 15 दिन में निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।
विद्युत निगम के जोनल चीफ इंजीनियर ने बताया कि मंत्री सुमित गोदारा के निर्देशानुसार लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र की सभी ढाणियों में बिजली कनेक्शन सर्वे मंगलवार से शुरू किया जाएगा, जिससे ढाणी-ढाणी तक बिजली पहुंच सके। नापासर के हनुमान वाटिका क्षेत्र में तेज वोल्टेज से उपकरण जलने की शिकायत पर ग्रामीणों ने विभाग को ज्ञापन सौंपा, जिस पर तुरंत जांच कर प्रभावित परिवारों को राहत देने के निर्देश दिए गए।
हाथोंहाथ हुए कई काम, बदले पोल और तार
नापासर के मिडिल स्कूल के पीछे रमेश चंद्र आसोपा के घर के आगे पोल और तार बदले गए। तेजाजी मंदिर के पास 25 एचपी की जगह 63 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया गया। देशनोक बाईपास पर 63 केवीए की जगह 100 केवीए क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाया गया। खेत्रपाल मंदिर से हरिरामपुरा मंदिर तक नई केबल डाली गई। कृष्ण आसोपा के घर के आगे जर्जर पोल हटाकर नया पोल लगाया गया। तेजाजी मंदिर और पारीक चौक में अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए गए। तेजरासर में मूलाराम के कृषि कनेक्शन में पोल व डीपी तुरन्त बदलवाई। इनके अलावा मीटर चेंज करने, जंपर सुधारने जैसे छोटे कार्य भी मौके पर ही पूरे किए गए।
यहां कुल 119 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें से 15 का मौके पर निस्तारण हुआ। बाकी का मौका मुआयना करते हुए दस दिनों में निस्तारण कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार ऐसा शिविर देखा, जिसमें शिकायत के साथ ही समाधान भी हुए। सभी ने मंत्री श्री गोदारा का आभार जताया।
लूणकरणसर में भी उपभोक्ताओं को मिली राहत
खाद्य मंत्री की पहल पर बिजली संबधी समस्याओं के समाधान के लिए लूणकरणसर के विद्युत निगम सहायक अभियंता कार्यालय में जनसुनवाई हुई। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे। घरेलू व कृषि कनेक्शन उपभोक्ता की अनेक समस्याओं का मौके पर ही किया गया। जनसुनवाई में 390 परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दयानन्द रुयल, अधिशाषी अभियंता गिरधारी सियाग, सहायक अभियंता राजेश रोशन, प्रकास नाथ, गणपतदास स्वामी, बेगाराम ज्याणी, महावीर गाट, राकेश नायक, राजपाल सिंह, शेखावत, कनिष्ठ अभियंता जेठाराम गोदारा, अकरम, बिशान्नाथ सिद्ध राधेश्याम भादू सहित निगम के कार्मिक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान कृषि कनेक्शन के 14 नए ट्रांसफार्मर दिए गए। बिजली के चार बिलों में संशोधन, दो बूंद बूंद को सामान्य श्रेणी में करने, दो खराब मीटर बदलने, एक जला हुआ ट्रांसफार्मर बदलने तथा एक मामले में कृषि कनेक्शन की सामग्री दी गई।
महाजन में हुए अनेक कार्य
महाजन के सहायक अभियंता कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान 202 प्रकरण दर्ज हुए। इनमें 20 नए कनेक्शन, 26 ट्रासफार्मर जारी करने, 32 घरेलू कनेक्शन आदि कार्य हुए। यहां प्रधान कानाराम गोदारा, राहुल पारीक और सावन पुरोहित आदि मौजूद रहे और खाद्य मंत्री के निर्देशानुसार विद्युत से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई की।





