रेलवे : डीआरएम ने किया आरयूबी कार्य का निरीक्षण, हनुमानगढ़, मंडी डबवाली, सिरसा स्टेशनों का दौरा - Nidar India

रेलवे : डीआरएम ने किया आरयूबी कार्य का निरीक्षण, हनुमानगढ़, मंडी डबवाली, सिरसा स्टेशनों का दौरा

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर इन दिनों विकास कार्य चल रहे हैं। इसको लेकर रेलवे अधिकारी लगातार कार्यों का जायजा ले रहे हैं। सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने नाथवाना -मलिकसर के बीच आर यू बी पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर- पश्चिम रेलवे के हनुमानगढ़ स्टेशन पर 19.26 करोड़ की लागत से हो रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से चल रहा है, इसके अंतर्गत स्टेशन भवन के समरूप में बड़े स्तर पर सुधार कार्य, स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान का कार्य, बाउंड्री वॉल, सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्य करण, दोपहिया, चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा, बुकिंग ऑफिस रिटायरिंग रूम आदि में सुधार, नए टॉयलेट ब्लॉक्स का कार्य किया गया है।

रेल प्रबंधक ने बताया कि स्टेशन प्रथम चरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने बताया कि इस स्टेशन पर 7.49 करोड रुपए की लागत से 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा, साथ ही स्टेशन पर लगभग 18 लाख रुपए की लागत से 40 किलोवाट का सोलर प्लांट भी लगाया गया है।

निरीक्षण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इसके साथ ही संरक्षित रेल संचालन हेतु परिचालन विभाग के कर्मचारियों की काउंसलिंग की एवं लाल सिग्नल को पार नहीं करने की विशेष चेतावनी दी। रेल परिचालन में किसी प्रकार का शॉर्टकट नहीं अपने की सख़्त हिदायत दी।

मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने मंडी डबवाली व सिरसा स्टेशन का निरीक्षण भी किया एवं यात्री सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए

मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकसित होने से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी,आवागमन सुगम होगा एवं व्यापारी वर्ग भी लाभान्वित होगा। स्टेशन के पुनर्विकास से स्थानीय कारीगर एवं मजदूरों को रोजगार मिला है जिससे उनकी आय बढ़ी है। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि स्टेशनों के पुनर्विकसित होने से पर्यटन,स्थानीय हस्तशिल्प कला आदि को बढ़ावा मिलेगा जिससे क्षेत्र की लोकप्रियता बढ़ेगी एवं साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

इस प्रकार स्टेशन के पुनर्विकास से क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास भी होगा।
मंडल रेल प्रबंधक के इस दौर में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेष चौधरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विद्युत (सामान्य) आदित्य लेघा, मूवमेंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह सहित रेलवे के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *