बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।





चोरी के मामले में कालू पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के प्रकरण में उपयोग में ली गई गाड़ी भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार चारी का प्रकरण 13 फरवरी को कालू थाने में दर्ज किया गया था। इसके बाद आईजी ओमप्रकाश, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर पुलिस ने टीम का गठन किया और छानबीन शुरू की।
इसके पुलिस को 11 बाद में सफलता मिली और चोरी के आरोप में पुलिस ने गारबदेसर निवासी सीताराम दास स्वामी पुत्र धर्मदास स्वामी उम्र 28 साल, गारबदेसर निवासी मनफुल पुत्र हजारी राम भाट उम्र 25 और राजुराम पुत्र भैराराम नायक, उम्र 21 साल को अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया है । पुलिस सभी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड हासिल करेगी।
				 Post Views: 101
			


 
	
	
	
	 
				 
													




