बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में आज पेंशन अदालत आयोजित की गई। डॉ. आशीष कुमार, मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में लगाई इस पेंशन अदालत (द्वितीय) बीकानेर मंडल के अधीन सेवानिवृत कर्मचारियों और सेवानिवृत कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों के की और से कुल प्राप्त 203 शिकायतों में से तुरन्त ही संबंधित विभाग के डिलिंग लिपिक की ओर से 191 शिकायतों का निपटान किया गया।
शेष 12 शिकायतों का निपटान शीघ्र ही फाईलों की जांच करने के बाद किया जाएगा। इस दौरान वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी प्रतुल सारोलिया व वरि. मंडल वित्त प्रबंधक साहिल गर्ग ने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही सेवानिवृत कर्मचारी उत्तर पश्चिम रेलवे, एसोशियेसन के जोनल महामंत्री व अध्यक्ष ने अपने-अपने विचार रखे। समारोह का संचालन मुख्य हित निरीक्षक, राम विनय कुमार ने किया।
