बीकानेर की संस्कृति देख अभिभूत हुए पोलैंड से आए मेयर, बोले आज यह मेरा दूसरा घर होगा, महापौर सुशीला कंवर के नेतृत्व में हुआ स्वागत, आशय पत्र पर हुए हस्ताक्षर - Nidar India

बीकानेर की संस्कृति देख अभिभूत हुए पोलैंड से आए मेयर, बोले आज यह मेरा दूसरा घर होगा, महापौर सुशीला कंवर के नेतृत्व में हुआ स्वागत, आशय पत्र पर हुए हस्ताक्षर

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

पोलैंड के ओजराव शहर के मेयर पावे केंसलर आज उस समय गदगद हो गए, जब बीकानेर की धरा पर उनका गर्मजोशी के साथ उनका आदर-सत्कार हुआ। दरअसल केंसलर आज बीकानेर दौरे पर आए थे, यहां पहुंचने ने पर नगर निगम की महापौर सुशीला कंवार के नेतृत्व में उनका खास बीकानेरी अंदाज में स्वागत किया गया। गाजे-बाजे के साथ मेहमान नवाजी की गई।

भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के शोध के लिए भारत भ्रमण पर आए पोलैंड देश के ओजराव शहर के मेयर पावेव केंसलर,  उप महापौर और प्रतिनिधि मंडल आज बीकानेर दौरे पर आए थे।  निगम में हुए कार्यक्रम में महापौर सुशीला कंवर और मेयर पावेव ने दोनों शहरों की कला, संस्कृति, शिक्षा, खेल और दोनों शहरों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आशय पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर महापौर ने कहा कि -मेरे कार्यकाल में यह एक स्वर्णिम अवसर है कि दोनों शहरों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार और प्रथाओं के आदान-प्रदान के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। पोलैंड से महापौर पावेव और उनके साथ आए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत है और हम चाहेंगे कि भविष्य में ये दोनों शहर प्रगति के पथ पर एक साथ आगे बढ़ें और आज दोनों देशों के शहरों के बीच जो संबंध बने हैं, वे आगे भी जारी रहें।

 बोले-बीकानेर होगा मेरा दूसरा घर

इसके बाद मेयर  पावेव ने कहा, “महापौर साहिबा, आज से बीकानेर मेरा दूसरा घर होगा। आज हमें जो स्वागत मिला है, उससे मैं अभिभूत हूं। भारत भ्रमण के दौरान पूरे देश ने हमारा स्वागत किया। यह आतिथ्य भारतीयों और भारतीयता की रगों में है, लेकिन आज जिस तरह से बीकानेर ने हमें स्वीकार किया है।

उससे ऐसा नहीं लगता कि हम पहली बार यहां आए हैं। हम इस शहर और अपने शहर को जुड़वां शहरों के रूप में विकसित करेंगे। दोनों शहर अपनी संस्कृतियों के आदान-प्रदान और शहरों और नागरिकों के बेहतर भविष्य के साथ आगे बढ़ेंगे। इस दौरान महापौर सुशीला कंवर ने बीकानेर की सुप्रसिद्ध उस्ता आर्ट से बने फ्रेम में महाराजा गंगा सिंह की तस्वीर भेंट की। मेयर पावेव ने भी ओज़राव शहर की ओर से मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित को मोमेटो भेंट किया।

यह रहे मौजूद

इस कार्यक्रम के दौरान आयुक्त मयंक मनीष, उपायुक्त यशपाल अहूजा, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, पार्षद प्रमोद सिंह, भंवर लाल साहू, नंदकिशोर गहलोत, विकास सियाग, सुशील व्यास, हिमांशु शर्मा, अनामिका शर्मा, शिवचंद पडिहार, मानक कुमावत, वीरेंद्र कराल, प्रतीक स्वामी, सुमित भोजक, अनूप गहलोत, शहर के प्रमुख प्रबुद्धजन, के एल बोथरा, डॉ विकास पारीक, अनुरुद्ध गोयल, किशोर सिंह राजपुरोहित, विक्रम सिंह राजपुरोहित, गजेंद्र सांखला, मनफूल मांगलिया सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। भाषा के संबंध में अनुवाद डॉ.जहांगीर मांगलिया ने किया।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *