बीकानेरNidarindia.com
मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में करणी औद्योगिक क्षेत्र में आज एक युवक रेल की पटरियों के बीच में मृत मिला है। सूचना मिलने पर सुबह आठ असहाय सेवा संस्थान और ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के कार्यकर्ता मौके पहुंचे और शव को पुलिस की मौजूदगी में पीबीएम पहुंचाया।





जहां से चिकित्सकों ने उसका स्वास्थ्य परिक्षण कर मोर्चरी में भेज दिया। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत ने बताया कि सुबह ऐसी सूचना मिली थी कि ट्रेन के नीचे करीब ३५ वर्षीय युवक का शव पड़ा है।
संस्था के सदस्यों ने मुक्ता प्रसाद थाने में इसकी जानकारी दी। इसके पुलिस और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। इस दौरान ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी सोसाइटी के सोयेब मो.जुनैद, ताहिर हुसैन, मोहम्मद सतार सहित सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
				 Post Views: 196
			


 
	
	
	
	 
				 
													




