बीकानेरNidarindia.com
भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से जनजीवन को झकझोर कर रख दिया है। इस स्थिति में बेजुबां पशुओं पर गर्म हवाओं के थपेड़े कहर बरपा रहे हैं। ऐसे में बीकानेर माहेश्वरी महिला संगठन ने एक नई पहल की है।
संगठन की सदस्यों ने नोखा रोड स्थित नंदी गौशाला में बुधवार को चार क्विंटल लापसी गायों के लिए प्रदान की। साथ ही चार टैंकर पानी भी पहुंचाएं। इस मौके पर बेबी करनानी, लता मूंधड़ा, सुमित्रा बागड़ी, जिलाध्यक्ष कंचन राठी, जिला सचिव विभाग बिहाणी, सारिका सोमानी, हेमा करनानी, संगीता पेडि़वाल, शारदा करनानी, मीना लाखोटिया सहित सदस्य मौजूद रही।
Post Views: 67