बीकानेरNidarindia.com
बिजली कंपनी की केबल चोरी का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी मुक्ता प्रसाद स्थित ऑफिस में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत राशीद राजा ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज कराई है।





परिवादी का अरोप है कि वल्लभ गार्ड क्षेत्र से बीकेईएसएल कंपनी की दो कोर और चार कोर केबल जिस पर सीईएससी का मार्का लगा था, जो जगदम्बा कंपनी के गोदाम से अनमोल सिंह नामक शख्स ने चोरी कर बेच दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू की है।
				 Post Views: 137
			


 
	
	
	
	 
				 
													




