बीकानेरNidarindia.com
लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई है। नेताओं के दौरों का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 7अप्रेल को कोलायत दौरे पर आएंगे। वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 9 अप्रैल को बीकानेर का दौरा प्रस्तावित है।




ये नेता यहां पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा लोकसभा मीडिया संयोजक मनीष सोनी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 7 अप्रैल को विशेष विमान से सुबह 11 बजे नाल हवाई अड्डे पहुंचेंगे 11:05 पर नाल हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से 11:20 पर कोलायत पहुंचेंगे। कोलायत में जनसभा को संबोधित कर 12:45 पर हेलीकॉप्टर से ही पिलानी के लिए प्रस्थान करेंगे।
लोकसभा संयोजक सत्य प्रकाश आचार्य के अनुसार
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह नौ अप्रैल को आएंगे और प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल की जनसभा को संबोधित करेंगे।
