बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से केवी सागर जीएसएस के मेन बस का शनिवार को रखरखाव किया जाएगा। इस दौरान कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
दोपहर 01:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक
आर.सी.पी कॉलोनी, बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, पंप हाउस, कृषि मंडी, रोडवेज, सागर होटल, उरमूल डेयरी, करणी सिंह स्टेडियम, समता नगर सेक्टर-सी, समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए एव बी, करणी नगर सेक्टर डी एंव ई, आर.ए.सी. कॉलोनी, करणी सिंह स्टेडियम, पशु चिकित्सा, गांधी नगर (सरकारी कॉलोनी), भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटरनरी सर्किल, ए.सी.बी., एस.बी.आई. बैंक, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, नरेंद्र भवन, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एन्कलेव, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार कार्यालय, लालगढ़ नलकूप, विधायक सुरमिला, उदासर कृषि क्षेत्र, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव नगर, बीकानेर फिटनस सेंटर, जोधपुर-गंगानगर बायपास, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव एन्क्लेव, इरफान कॉलोनी, पेमासर रोड कृषि, फिटनेस सेंटर के पास, उदासर गांव, पेमासर गांव और ग्रामीण क्षेत्र, विराट नगर, आर्मी गेट के पास, डिफेंस कॉलोनी, हेत नगर, वैशाली नगर, गांधी चौक, ग्रीन फील्ड स्कूल के पास, पंचारिया कॉलोनी, करणी विहार कॉलोनी, भावर कॉलोनी 1 और 2 श्रीनाथ एन्क्लेव, हार्मनी कॉलोनी, नेचुरल ग्रीन के पास, पोल फैक्ट्री, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर.के. पुरम ‘बी’ ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्क्लेव। खाटू श्याम मंदिर और आसपास का क्षेत्र, वैष्णो धाम मंदिर, वैष्णो धाम, मांडा और मिरुदल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, जेपी रोड, मरुधर, आर.के. पुरम, पीपा फैक्ट्री के पास, शताब्दी कॉलोनी, सरिता बिहार कॉलोनी, वैष्णो बिहार बी-ब्लॉक, जयपुर चौराहा, राधा स्वामी सत्संग और आसपास का क्षेत्र, जयपुर रोड, साई विहार कॉलोनी, जीवन रक्षा कंप्लीट कैंसर हॉस्पिटल, वृंदाबन गेट के पास, वृंदावन एन्कलेव, वृंदावन फेज-2, गुलाब बाग, बडा बाग, सहेलियों की बाड़ी, वृंदावन मुख्य कार्यालय, शास्त्री पार्क, वृंदावन एन्क्लेव फेज-2, वृंदावन फेज 1, सागर सेतु, वृंदावन फेज 3 ईस्ट ब्लॉक, मोदी हाउस के पास, गणेश एन्कलेव, हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, वसुंधरा कॉलोनी, सूर्य कुंज, केशव नगर, गौतम नगर, वशिगं लाइन, पट्टी पेड़ा, वेटेनरी अस्पताल, बांदरा बास, काली माता मन्दिर, पंचमुखा, कब्रस्तिान, हरिजन बस्ति, छीपों का मौहल्ला, भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कयान नगर, भैरूजी मन्दिर, जसनाथ चौक, पुनियां चौक, हनुमान मन्दिर के पास, एस.बी.आई बैंक, खतुरिया भवन, खंजाची भवन, चौपड़ा कटला, राजगढ आफिस, आई हॉस्पिटल, वाटर वर्क्स, स्थखाना कॉलोनी, मंजू कॉलोनी, डी.आर.डी.ए., कलैक्ट्रेट, कचहरी, धोबी धोरा, एस.बी.आई. बैंक, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल, एक्सईएन ऑफिस, राजविलास कॉलोनी, कोठी नंबर 8, सर्किट हाउस, तीर्थम, नगर निगम, मेहरो का बास, कोरियो का मोहल्ला, टीटी कॉलेज, कृष्णा ट्यूब वेल, महारानी स्कूल, आकाशवाणी, वाटर वर्ड्स, एफ.एम., टीटी कॉलेज, सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, गंगा गार्डन, बाबा रामदेव मंदिर, हनुमान हत्था, करणी माता मंदिर, अग्रवाल फर्नीचर, पुरानी गिनानी, फ्लेम गैस, केला माता मंदिर, राधेश्याम चक्की, डूंगर की टाल, हरिजन बस्ती, नवल सागर कुआ, वीर दुर्गा दास सर्कल, बीएसएनएल कार्यालय, सदर थाना, मजीसा बास, पुरानी कचहरी, सादुल क्लब, मेघवालों का मोहोल्ला, नैनों का बास, बीएसएनएल टॉवर, रिडमलसर गांव, एमएन कॉलेज, टोल नाका के पास, जोधपुर बाईपास, कृषि, नापासर चौराहा के पास, हिमतसर रोड, आजाद नगर, स्वर्णजयंती, गोविंद विहार, डी-मार्ट, संजोग नगर, हल्दीराम प्याऊ, डिस्पेंसरी रोड, स्वर्णजयंती एक्सटेंशन, स्वर्णजयंती फ्लैट्स, अशोक नगर ई और एफ-ब्लॉक, गणपति विहार कॉलोनी, चंदेरा विहार कॉलोनी, विनायक एन्क्लेव, शौकत उस्मानी नगर, विराट नगर, गुरुनानक नगर, जनता धर्म कांटा के पास, म्यूजियम सर्किल, केवी 1, जयपुर रोड, 30 न. कोठी, सादुल गंज, डुगंर कॉलेज, एईन डी 2 आफिस, मेट्रो शो रूम के पास, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ आफिस, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 1 से 4, अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्य नगर, पोलोटेक्ििनक कॉलेज, पटेल नगर, बंजरग अखाड़ा के पास, बीएसएफ जयपुर रोड, चर्च, सांगलपुरा, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 3 से 5 व 8, इन्कम टैक्स क्वार्टस, सांइस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसीडेसी, बंसल क्लासेज, आर.एस.वी. स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्क, एयर फोर्स, ब्रज वाटिका आदि का क्षेत्र।
बीकेईएसएल की यह रहेगी कटौती…
दोपहर 02:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक
हरिराम जी गौशाला, हरिराम जी मंदिर, रामपुरिया भवन, रामदेव मंदिर, कुम्हारो का मोहल्ला का क्षेत्र।
प्रातः 09:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
नया शहर थाने के पास. एम.एम. मैदान के पीछे नाथूसर बास का क्षेत्र।
दोपहर 01:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक
करमीसर चौराहा चुंगी चौकी का क्षेत्र।
प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
पी.एच.ई.डी., 6 आर.डी. पंप
शनिवार को पूरे दिन खुलेंगे
बीकेईएसएल के कैश काउंटर
बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए शनिवार को अपने बिल संग्रहण (कैश काउंटर) केंद्र खुले रखने का निर्णय किया है।
बीकेईएसएल के प्रवक्ता ने बताया कि 31 जनवरी शनिवार को सभी बिल संग्रहण केंद्र (कैश काउंटर) प्रात: 9.30 से शाम 6.00 बजे तक खुले रहेंगे। उपभोक्ता शहर में स्थित बीकेईएसएल के किसी भी बिल संग्रहण केंद्र पर अपने बिजली के बिल की राशि जमा करा सकते हैं।





