बीकानेर, 26 जनवरी, निडर इंडिया न्यूज।

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान ने मंत्रालयिक कार्मिकों की रिव्यू और नियमित डीपीसी नहीं होने पर नाराजगी जताई है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में सदस्यों ने सोमवार को निदेशक शैलेन्द्र देवड़ा से मुलाकात कर अपनी बात रखी। आचार्य ने अवगत कराया कि मंत्रालयिक कर्मचारियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिव्यू एवं नियमित डीपीसी में हो रहे विलंब एवं इसके कारण कार्मिकों के आर्थिक नुकसान हो रहा है। आचार्य ने बताया कि
शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य सरकार को पूर्व में पत्र भेजकर रिव्यू एवं नियमित डीपीसी के सम्बन्ध में मार्गदर्शन मांगा था, जो कि अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है इसी प्रकार केडर रिव्यू पदों की वांछित स्वीकृति भी लंबित चल रही है, अतः प्राथमिक से प्रयास कर मार्गदर्शन एवं पदों की स्वीकृति शीध्र प्राप्त कर रिव्यू एवं नियमित डीपीसी अविलंब सम्पन्न करने की आवश्यकता पर बल दिया।
आचार्य ने बताया कि निदेशालय स्तर पर होने वाली अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी की डीपीसी हेतु सहायता प्रशासनिक अधिकारियों की राज्यस्तरीय मीश्रित सूची प्रकाशित करने में हो रहे विलंब की ओर भी शिक्षा निदेशक का ध्यान आकर्षित कर सूची अविलंब जारी करने की मांग की गई।
आचार्य ने बताया कि शिक्षा निदेशक शैलेन्द्र देवड़ा ने वार्ता के दौरान अवगत कराया कि समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कर रिव्यू एवं नियमित डीपीसी सम्पन्न करवाई जाएगी ।






