बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।

बीकेईएसएल की ओर से बुधवार को जीएसएस और फीडर का रखरखाव किया जाएगा। इसके चलते सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाड़ी का क्षेत्र।
दोपहर 02:00 बजे से सांय 05:30 बजे तक
सांइस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसीडेसी, बंसल क्लासेज, आर.एस.वी. स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्क का क्षेत्र प्रभावित रहेगी।
प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक
रामपुरा बस्ती गली न 1 व 2 एवं आस पास का क्षेत्र।
दोपहर 02:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक
एमपी नगर सेक्टर नं. 2, 6, राजीव नगर, गली नं. 02 सहित आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
जाट धर्मशाला के पीछे अत्योदय नगर, अंत्योदय नगर का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।





