रेलवे : मथुरा-पलवल मार्ग पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, प्रभावित हुआ यातायात - Nidar India

रेलवे : मथुरा-पलवल मार्ग पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, प्रभावित हुआ यातायात

 दिल्ली, जयपुर, निडर इंडिया न्यूज। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल पर मथुरा-पलवल रेलखंड के वृन्दावन रोड-अझई के मध्य मालगाड़ी के अवपथन के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 12415, इन्दौर – नई दिल्ली रेलसेवा जो  21 अक्टूबर को इंदौर से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी-नई दिल्ली होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 12475, हापा – श्री माता वैष्णो देवी कटरा  21 अक्टूबर को हापा से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी-नई दिल्ली होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 12486, श्रीगंगानगर – नान्देड रेलसेवा जो 21.10.25 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली- रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर संचालित होगी।

गाडी संख्या 12472 , श्री माता वैष्णो देवी कटरा – बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 21.10.25 को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली- रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर संचालित होगी।

गाडी संख्या 20156, नई दिल्ली – डॉ. अंबेडकर नगर रेलसेवा जो  21.10.25 को नई दिल्ली से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 12172 , हरिद्वार – मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) रेलसेवा जो दिनांक 21.10.25 को हरिद्वार से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर संचालित होगी।

गाडी संख्या 22408, हज़रत निज़ामुद्दीन – अम्बिकापुर रेलसेवा जो दिनांक 21.10.25 को हज़रत निज़ामुद्दीन से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली- रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 12416, नई दिल्ली – इन्दौर रेलसेवा जो दिनांक 21.10.25 को नई दिल्ली से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर संचालित होगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *