दिल्ली, जयपुर, निडर इंडिया न्यूज।





उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल पर मथुरा-पलवल रेलखंड के वृन्दावन रोड-अझई के मध्य मालगाड़ी के अवपथन के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 12415, इन्दौर – नई दिल्ली रेलसेवा जो 21 अक्टूबर को इंदौर से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी-नई दिल्ली होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 12475, हापा – श्री माता वैष्णो देवी कटरा 21 अक्टूबर को हापा से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी-नई दिल्ली होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 12486, श्रीगंगानगर – नान्देड रेलसेवा जो 21.10.25 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली- रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 12472 , श्री माता वैष्णो देवी कटरा – बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 21.10.25 को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली- रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 20156, नई दिल्ली – डॉ. अंबेडकर नगर रेलसेवा जो 21.10.25 को नई दिल्ली से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 12172 , हरिद्वार – मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) रेलसेवा जो दिनांक 21.10.25 को हरिद्वार से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 22408, हज़रत निज़ामुद्दीन – अम्बिकापुर रेलसेवा जो दिनांक 21.10.25 को हज़रत निज़ामुद्दीन से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली- रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 12416, नई दिल्ली – इन्दौर रेलसेवा जो दिनांक 21.10.25 को नई दिल्ली से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर संचालित होगी।







